सामग्री पर जाएँ

अड्यार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अड्यार दक्षिण चेन्नई का एक क्षेत्र है जो अड्यार नदी के दक्षिणी तट पर बसा हुआ है। इसके पश्चिम में तारामणि, दक्षिण में तिरुवनमियुर, पूर्व में बेसेन्ट नगर, उत्तर-पश्चिम में कोट्टुरनगर स्थित है। नदी के दूसरे तरह, अड्यार के उत्तर में अन्नामलाई पुरम स्थित है।