सामग्री पर जाएँ

अखिल विश्व हिन्दी समिति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित अखिल विश्व हिन्दी समिति संस्थागत रूप में कई स्कूलों की स्थापना करती रही है जहाँ पर भाषाप्रेमी अटलाँटा, क्रानबरी, में अपनी सेवाएं प्रेषित कर रहे हैं। इस समिति के अध्यक्ष डॉ॰ विजय कुमार मेहता हैं। इस समिति के द्वारा आयोजित एक अधिवेशन २७‍, २८ जून २००८ को न्यू यार्क के हिन्दू सेन्टर, फ्लसिंग में संपन्न हुआ।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

साँचा:हिन्दी सेवी संस्थाएँ