सामग्री पर जाएँ

सदस्य:अभिषेकपाण्डेय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक पाण्डेय है और मै अपने सदस्य पृष्ठ पर आपका स्वागत करता हूँ।

मैने हिन्दी विकिपीडिया की सदस्यता ८ अक्टूबर २००६ को ली । मै धर्म की नगरी वाराणसी का निवासी हूँ और आजकल बंगलोर नगर मे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे कार्यरत हूँ । व्यवसाय से मै एक संगणक अभियंता हूँ । आशा करता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया को कुछ योगदान कर सकूंगा । मैने माध्यमिक (दसवीं कक्षा) तक हिन्दी माध्यम से ही अध्ययन किया है । यदि किसी मित्र को अनुवाद मे सहायता की आवश्यकता हो तो आशा है कि मै काम आ सकूँगा ।

चलिये, हम सब मिलकर हिन्दी विकिपीडीया को एक श्रेष्ठ और उपयोगी ज्ञानकोष बनाएँ ।