सामग्री पर जाएँ

मुहम्मदू बुहारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मुहम्मदू बुहारी (जन्म १७ दिसंबर १९४२) एक नाईजीरियाई राजनेता है जो वर्तमान में २०१५ से नाईजीरिया के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे है। वह नाईजीरियाई सेना के एक सेवानिवृत्त प्रमुख जनरल हैं और पहले ३१ दिसंबर १९८३ से २७ अगस्त १९८५ तक देश के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं । एक सैन्य तख्तापलट में सत्ता हासिल करने के बाद। बुहारिज्म शब्द को बुहारी सैन्य सरकार के नाम से जाना जाता है।

२०१५ के चुनाव में बुहारी राष्ट्रपति बने और फिर से २०१९ मे चुनाव में भी वो जीते।

सन्दर्भ

[संपादित करें]