इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर रेटिंग बोर्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर रेटिंग बोर्ड
प्रकार गैर-मुनाफा, स्वयं-संचलित
उद्योग संस्था और रेटिंग सिस्टम
पूर्ववर्ती 3डीओ रेटिंग सिस्टम]
रिक्रिएशनल सॉफ्टवेर एड्वाईस्ज़री काउंसिल
वीडियोगेम रेटिंग काउंसिल
स्थापना 1994[1] में कनाडा और अमेरिका में
मुख्यालय न्यू योर्क शहर, अमेरिका
क्षेत्र कनाडा
अमेरिका
मेक्सिको
प्रमुख व्यक्ति पैट्रिशिया वांस
(अध्यक्ष)
वेबसाइट www.esrb.org

इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर रेटिंग बोर्ड (इएसआरबी) (अंग्रेज़ी: Entertainment Software Rating Board (ESRB)) एक स्वयं संचलित संस्था है जो कंप्यूटर वीडियोगेमों को उनकी वरीयता, सामग्री व श्रेणी के आधार पर उम्र व रेटिंग प्रदान करती है। इसकी रेटिंग अधिकतर कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका में मानी जाती है।[2] इसकी स्थापना १९९४ में इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेर असोसिएशन (जिसे पहले इंटरेक्टिव डिजिटल सॉफ्टवेर असोसिएशन के नाम से जाना जाता था) ने की क्योंकि कुछ गेमों में हिंसा, खून व अश्लील तत्त्व पाए गए थे इसीलिए इस संस्था को अन्य देशों में फ़िल्मों को प्रमाणित करने वाली संस्थाओं के आधार पर बनाया गया।

रेटिंग[संपादित करें]

चित्र रेटिंग सक्रियता वर्णन उम्र के लिए
शुरूआती बचपन (अर्ली चाइल्डहुड) 1994 इन गेमों में ऐसी कोई सामग्री नहीं होती जिसपर बड़े आक्षेप उठा सके। [3]इस श्रेणी के खेल बच्चों के लिए बनाए जाते हैं। 3 और उससे बड़े
सबके लिए (एवरीवन) 1998 इस श्रेणी के गेमों में कम या लगभग ना के बराबर कार्टून, फंतासी या थोड़ी हिंसा मौजूद होती है। 6 और उससे बड़े
सबके लिए 10+ 2004 के अंत में इस श्रेणी के गेमों में हलकी हिंसा व एनिमेटेड खून हो सकता है। 10 और उससे बड़े
युवा (टीन) 1994 इसमें हिंसा खून, जुआ व अश्लील भाषा का थोडा बहोत उपयोग पाया जाता है 13 और उससे बड़े

निषेध रेटिंग[संपादित करें]

चित्र रेटिंग सक्रियता वर्णन उम्र
परिपक्व (मैचुअर) 1994 इस श्रेणी के गेमों में खून व हिंसा का युवा रेटिंग के मुकाबले अधिक उपयोग होता है जिसमें अश्लील थीम/सामग्री/सन्दर्भ शामिल है जिनमे अश्लील भाषा का प्रयोग अधिकांश तौर पर पाया जाता है।[3] 17 और उससे बड़े
केवल वयस्क (एडल्ट्स ओनली) 1994 इन गेमों को १८ वर्ष की आयु से कम उम्र के लोगो के लिए सही नहीं माना जाता और वे इन्हें खरीद भी नहीं सकते. इन खेलों में बेहद हिंसा, खून, अश्लीलता आदि का समावेश होता है[4][5] 18 और उससे बड़े

अन्य रेटिंग[संपादित करें]

चित्र रेटिंग सक्रियता वर्णन

रेटिंग विलंबित है (रेटिंग पेंडिंग) 1994 यह रेटिंग तब दी जाती है जब खेल को रेटिंग प्रक्रिया के लिए भेजा जाता है। इस रेटिंग का उपयोग रिलीज़ से पूर्व प्रचार के दौरान किया जाता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. What is the ESRB? Archived 2015-09-25 at the वेबैक मशीन from the ESRB FAQ
  2. Rybka, Jason (2005). "ESRB Video Game Ratings and Video Game Content Descriptors". About.com. मूल से 6 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-03-08.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 27 मई 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अप्रैल 2012.
  4. Kit Dotson (2010-12-29). [http://siliconangle User-Agent: Mozilla/5.0 (Windoows-to-block-ao-rated-games-from-the-xbox-360-console "Xbox refuses to allow AO rated games"] जाँचें |url= मान (मदद). अभिगमन तिथि 2011-01-12. |url= में 20 स्थान पर line feed character (मदद)[मृत कड़ियाँ]
  5. Brendan Sinclair (2007-06-20). "Sony, Nintendo refuse to allow AO rated games on their consoles". मूल से 22 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-01-12.