प्रताप चंद्र लाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एयर चीफ मार्शल
प्रताप चन्द्र लाल
पद्मविभूषण, पद्मभूषण, डीएफसी
जन्म 06 दिसम्बर 1916
लुधियाना पंजाब, भारत
देहांत August 1982 (aged 67)
निष्ठा  British India (1940-1947)
 India (from 1947)
सेवा/शाखा Flag of the शाही वायुसेना शाही वायुसेना
Flag of the भारतीय वायु सेना भारतीय वायु सेना
सेवा वर्ष 1939-1973
उपाधि Air Chief Marshal
नेतृत्व Chief of the Air Staff (1969–1973)
Vice Chief of the Air Staff
Western Air Command
No. 7 Squadron
युद्ध/झड़पें World War II
Indo-Pakistani War of 1965
Indo-Pakistani War of 1971
सम्मान

एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल (6 दिसंबर 1916 - अगस्त 1982), 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष थे। उन्होंने आईएएफ में 1939 से 1973 में , अपनी सेवानिवृत्ति तक , सेवा प्रदान की थी। वे वायुसेनाध्यक्ष बनने से पहले , वायु सेना के पश्चिमी कमान के एओसी-इन-सी , स्क्वाड्रन नं 7 के सीओके एवं वाइस चीफ थे। वे ऑपरेशन चंगेज़ खान के समय वायुसेनाध्यक्ष थे, जिसमे पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) द्वारा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की औपचारिक शुरुआत की थी।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा[संपादित करें]

प्रताप चंद्र लाल का जन्म लुधियाना में 6 दिसंबर 1916 को हुआ था। 1938 में किंग्स कॉलेज, लंदन में पत्रकारिता में डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु इनका चयन हुआ था। [1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अप्रैल 2017.