बालकृष्ण विट्ठल दास दोषी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


अहमदाबाद के प्रसिद्ध वास्तुविद बालकृष्ण विट्ठल दास दोषी (B.V.Doshi) (जन्म 26 अगस्त 1927-) भारत के एक जाने माने वास्तुविद और नगर नियोजक हैं। जयपुर का विद्याधर नगर उन्हीं की वास्तुरचना है। अनेक प्रसिद्ध कामों के अलावा उन्होंने प्रख्यात चित्रकार हुसेन के साथ मिल कर अहमदाबाद में में एक कला-दीर्घा अमदाबाद नीं गुफा '(हुसेन-दोषी गुफा)' का निर्माण भी किया।


बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

[1]