सामग्री पर जाएँ

मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
द विलेज
मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
२०१३ आयरलैंड बनाम इंग्लैंड वनडे मैच
मैदान की जानकारी
स्थानमालाहाइड, डबलिन, आयरलैण्ड गणराज्य
निर्देशांक53°26′57″N 6°09′40″W / 53.4493°N 6.1612°W / 53.4493; -6.1612निर्देशांक: 53°26′57″N 6°09′40″W / 53.4493°N 6.1612°W / 53.4493; -6.1612
स्थापना1861
दर्शक क्षमता11,500[1]
स्वामित्वमालाहाइड क्रिकेट क्लब[2]
प्रचालकक्रिकेट आयरलैंड
टीमेंआयरलैंड क्रिकेट टीम
छोरों के नाम
डबलिन रोड एंड
केसल एंड
अंतरराष्ट्रीय मैचों की जानकारी
एकमात्र टेस्ट11–15 मई 2018:
 आयरलैंड बनाम  पाकिस्तान
प्रथम एकदिवसीय3 सितम्बर 2013:
 आयरलैंड बनाम  इंग्लैण्ड
अंतिम एकदिवसीय21 May 2017:
 आयरलैंड बनाम  न्यूज़ीलैंड
प्रथम टी-20 अंतरराष्ट्रीय17 July 2015:
 नेपाल बनाम  पापुआ न्यू गिनी
अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय26 July 2015:
 नीदरलैंड बनाम  स्कॉटलैण्ड
11 May 2018 के अनुसार
स्रोत: ESPN Cricinfo

मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड आयरलैंड का एक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान है जो मालाहाइड में स्थित है। जिसका स्वामित्व मालाहाइड क्रिकेट क्लब के हाथों में है। इस मैदान की क्षमता ११५०० है साथ ही यह आयरलैंड का सबसे बड़ा मैदान है। इस मैदान पर पहला मैच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रूप में ३ सितम्बर २०१३ को आयरलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Malahide to host England ODI". ESPNcricinfo. 1 June 2012. मूल से 17 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 February 2018.
  2. "Malahide Cricket Club". मूल से 1 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जून 2018.