सामग्री पर जाएँ

माधव मंत्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एम॰के॰ मंत्री
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 01 सितम्बर 1921
नासिक, महाराष्ट्र
मृत्यु 23 मई 2014(2014-05-23) (उम्र 92 वर्ष)
मुम्बई, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से
भूमिका विकेट-कीपर बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट प्रथम श्रेणी
मैच 4 95
रन बनाये 67 4403
औसत बल्लेबाजी 9.57 33.86
शतक/अर्धशतक -/- 7/26
उच्च स्कोर 39 200
गेंदे की - 187
विकेट - 3
औसत गेंदबाजी - 40.33
एक पारी में ५ विकेट - -
मैच में १० विकेट - -
श्रेष्ठ गेंदबाजी - 2/38
कैच/स्टम्प 8/1 136/56
स्रोत : क्रिकइन्फो

माधव कृष्णाजी मंत्री उच्चारण सहायता·सूचना (1 सितम्बर 1921 - 23 मई 2014) भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने 1951 से 1955 तक चार टेस्ट मैच खेले।

व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें]

मंत्री का जन्म 1 सितम्बर 1921 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ। वो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के मामा लगते थे।[1] वो जीवन भर अविवाहित रहे।[2]

क्रिकेट कैरियर

[संपादित करें]

मंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में 1950 के दशक विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप क्रिकेट खेला।[3] उन्होंने एक मैच भारत (1951), दो मैच इंग्लैंड (1952) और एक मैच ढाका (1954- 55) में खेला। उन्होंने अपने जीवन के चार अन्तरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 63 रन बनाये, आठ कैच लिए और एक स्टम्पिंग की।[4]

माधव को 1 मई 2014 को पहली बार दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वो मुम्बई में लीलावती अस्पताल में भर्ती हुये।[5] 23 मई 2014 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वो 92 वर्ष के थे।[6][7][8]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "टेस्ट क्रिकेटर माधव मंत्री का निधन". पत्रिका समाचार समूह. 23 मई 2014. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  2. "भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर माधव मंत्री का निधन". एनडीटीवी इंडिया. 23 मई 2014. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  3. "नहीं रहे भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर, माधव मंत्री ने 1951 में खेला था पहला टेस्‍ट". दैनिक भास्कर. 23 मई 2014. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  4. "पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव मंत्री नहीं रहे". दैनिक जागरण. 23 मई 2014. मूल से 26 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  5. "Madhav Mantri, India's oldest Test cricketer, dies at 92" [भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी माधव मंत्री का ९२ की आयु में निधन] (अंग्रेज़ी में). द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. 23 मई 2014. मूल से 24 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  6. जी॰ विश्वनाथ (23 मई 2014). "Madhav Mantri, a cricketing doyen, passes away" [क्रिकेट प्रतिष्ठा माधव मंत्री चल बसे] (अंग्रेज़ी में). द हिन्दू. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  7. "India's oldest cricketer, Madhav Mantri, passes away" [भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेट खिलाड़ी माधव मंत्री चल बसे] (अंग्रेज़ी में). ज़ी न्यूज़. 23 मई 2014. मूल से 24 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.
  8. "Mumbai cricket's most enduring name Madhav Mantri passes away" [मुम्बई क्रिकेट का सबसे चिरस्थायी नाम माधव मंत्री चल बसे] (अंग्रेज़ी में). मिड-डे. 23 मई 2014. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]