प्रावस्था आरेख

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गणित और भौतिकी में इसी से मिलता-जुलता 'फेज-स्पेस' और 'फेज छबि' (phase portrait) देखें।
जल का सरलीकृत ताप/दाब प्रावस्था परिवर्तन आरेख ; इस आरेख से आसानी से देखा जा सकता है कि यदि जल का दाब 1पास्कल हो तो 100°c पर भी वह द्रव अवस्था में ही रहेगा, वाष्प नहीं बनेगा। दूसरी तरफ यह भी देख सकते हैं कि यदि जल का दाब 10 पास्कल हो तो 0°c भी वह गैस रूप में रहेगा, ठोस नहीं बनेगा।

भौतिक रसायन, इंजीनियरी, खनिकी, और पदार्थ विज्ञान के सन्दर्भ में प्रावस्था आरेख (phase diagram ) एक ऐसा आरेख है जिसमें उन दशाओं (दाब, तप, आयतन आदि) को दर्शया जाता है जिसमें साम्यावस्था में, ऊष्मागतिक दृष्टि से भिन्न प्रावस्थाएँ (ठोस, द्रव या गैस) सम्भव होती हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]