सामग्री पर जाएँ

एंड्रॉइड वन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एंड्रॉइड वन एंड्रॉयड संचालन प्रणाली के लिए गूगल द्वारा बनाई गई एक प्रोग्राम है। इसके द्वारा गूगल का लक्ष्य लोगो तक सस्ते(6000-12000 तक) व अच्छे मोबाइल फोन पहुँचाना है। इस पर आधारित मोबाइल सर्वप्रथम भारत में बनना सितंबर २०१४ से प्रारम्भ हुआ। २०१४ में इंडोनेशिया, फिलीपींस और दक्षिण एशियाई देशों में पेश कर रहे है। इस पर आधारित मोबाइल को माइक्रोमैक्स, स्पाइस, कार्बन आदि कंपनी बना रहे हैं।[1] इसमें सुरक्षा संबंधी सम्पूर्ण संस्करण गूगल प्रदान करेगा। और इसके प्रोग्राम के सारे आइकॉन भी गूगल द्वारा तैयार किया गया है।

माइक्रोमैक्स कैनवास ए१

[संपादित करें]

माइक्रोमैक्स कैनवास ए१ को माइक्रोमैक्स ने गूगल के साथ मिलकर बनाया है। यह ५एमपी केमरा व सामने २एमपी केमरा लगा हुआ है, इसके साथ-साथ ३जी सेवा भी है। इसमें अभी फिलहाल एंड्राइड किटकैट है। कंपनी का दावा है कि जल्द ही इसे एंड्राइड लोलीपोप में अपग्रेड किया जायेगा।

स्पाइस ड्रीम यूएनओ

[संपादित करें]

स्पाइस ड्रीम यूएनओ में भी माइक्रोमैक्स कैनवास ए१ की तरह ५एमपी केमरा व सामने २एमपी केमरा लगा हुआ है। इसमें ४ जीबी स्मृति पहले से है व ३२ जीबी तक बाह्य स्मृति समर्थित है।

कार्बोन्न स्पार्कल वी

[संपादित करें]

कार्बोन्न स्पार्कल वी एंड्रॉइड किटकट ४.४.४ पर संचालित है। इसमें भी उपरोक्त मोबाइल उपकरणो की तरह ५एमपी केमरा व सामने २एमपी केमरा लगा हुआ है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "एंड्रॉइड वन: गूगल ने निकाला एंड्रॉइड वन". मूल से 17 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 सितंबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]