अभ्यास मण्डल, इन्दौर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अभ्यास मण्डल इन्दौर का एक वैचारिक मंच है। यह एक अराजनैतिक संस्था है जो प्रतिवर्ष मई माह में ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला का आयोजन करता है, जो पाँच दशकों से अविरत जारी है। यह बौद्धिक आयोजन आज इस इन्दौर शहर की पहचान बन चुका है। विचार गोष्ठियाँ, चिंतन-शिविर, व्याख्यानमालाएँ, सामूहिक विचार-विमर्श, सर्वधर्म समभाव, समाज के सभी वर्गों से जीवंत सम्पर्क और एक जीवित संवाद, यही इसकी कार्यशैली है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]