2007 चीनी एंटी-सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण
Jump to navigation
Jump to search
![]() | इस लेख में अन्य लेखों की कड़ियाँ कम हैं, अतः यह ज्ञानकोश में उपयुक्त रूप से संबद्ध नहीं है। (जनवरी 2017) |
चीनी एंटी-सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण का आयोजन 11 जनवरी 2007 को चीन में किया गया। चीन ने ध्रुवीय कक्षा में पृथ्वी से 865 किलोमीटर ऊपर स्थित अपनी मौसम उपग्रह फेंगयुन-सी जिसका वजन 750 किलोग्राम था। उसे अपनी 8 किमी/सेकंड की रफ़्तार वाली मिसाइल से कक्षा में ही नष्ट कर दिया। यह शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र या उसके पास से एक बहुचरण ठोस ईंधन मिसाइल के साथ लांच किया गया था।