हिन्दुस्तानी भाषा भारती

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हिन्दुस्तानी भाषा भारती, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की एक त्रैमासिक हिन्दी पत्रिका है। इसके संपादक सुधाकर बाबू पाठक हैं। पत्रिका के स्थायी स्तम्भ चमत्कार लोक भाषाओं का, के अंतर्गत किसी एक भारतीय भाषा को विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया जाता है। इसी तरह पत्रिका के अन्य स्थायी स्तम्भ साक्षात्कार के अंतर्गत विभिन्न सरकारी पदों पर बैठे हुए उच्चाधिकारियों, विद्वानों, भाषाविदों, शिक्षाविदों, वरिष्ठ पत्रकारों, प्रतिष्ठित एवं ख्यात साहित्यकारों का लिया गया साक्षात्कारों लगायत दिल्ली स्थित विभिन्न दूतावासों के राजनयिक एवं राजदूतों के साक्षत्कारों को प्रकाशित किया जाता है। इन साक्षत्कारों की आधार भूमि केवल भाषा से ही संबंधित होती है।

[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. http://kavitakosh.org/hindustanibhashabharati