सामग्री पर जाएँ

स्वतन्त्र विचार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्वतन्त्र विचार या मुक्त विचार (free thought) से आशय ऐसी विचारधारा से है जो यह मानती है कि किसी भी मुद्दे (विषय) की सत्यता पर विचार प्रकट करते समय तर्क, प्रमाण और तथ्यों को आधार बनाना चाहिए न कि किसी पद (अथॉरिटी), परम्परा, ईश्वरोक्ति (revelation), या हठमत (dogma) के आधार पर।