स्पन्द जनक जालक्रम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
LANL स्थित शिव स्टार उच्च ऊर्जा वाले फ्यूजन पॉवर प्रयोगों के लिये आवश्यक स्पन्द उत्पन्न करता है।
एन डी याग लेजर बनाने में प्रयुक्त पीएफएन

स्पन्द जनक जालक्रम (pulse forming network (PFN)) वह विद्युत परिपथ है जो विद्युत ऊर्जा को अपेक्षाकृत अधिक समय तक एकत्र करने के बाद उस ऊर्जा को कम समय की लगभग वर्गाकार स्पन्द (स्क्वायर पल्स) के रूप में देता है। इस तरह की कम समय की वर्गाकार स्पन्द का अनेकों जगह उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिये, पीएफएन का उपयोग क्लाइस्ट्रान और मैग्नेट्रान आदि को नैनोसेकेण्ड अवधि के स्पन्द प्रदान करने के लिये किया जाता है, जो राडार, स्पन्दित लेजर, कण त्वरक, फ्लैशट्यूब तथा अन्य उच्च वोल्टता के उपकरणों में प्रयुक्त होतें हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]