सामग्री पर जाएँ

स्नो व्हाइट एण्ड द हंट्समैन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्नो व्हाइट एण्ड द हंट्समैन

फ़िल्म का पोस्टर
निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स
पटकथा
  • एवन डॉरिटी
  • जॉन ली हैनकॉक
  • होसेन अमीनी
निर्माता सैम मर्सर
पालक पटेल
जो रोथ
अभिनेता
छायाकार ग्रेग फ्रेजर
संगीतकार जेम्स न्यूटन हावर्ड
वितरक यूनिवर्सल स्टूडियोज़
प्रदर्शन तिथियाँ
  • मई 30, 2012 (2012-05-30) (यूनाईटेड किंगडम)
  • जून 1, 2012 (2012-06-01) (अमेरिका)
लम्बाई
127 मिनट
देश अमेरिका
भाषा अंग्रेज़ी
लागत $170 million[1]
कुल कारोबार $396,397,203[2]

स्नो व्हाइट एण्ड द हंट्समैन (अंग्रेज़ी: Snow White and the Huntsman) अंग्रेज़ी भाषा की अमेरिकी फंतासी फ़िल्म है। फ़िल्म ग्रिम भाइयों द्वारा रचित जर्मन परी कथा "स्नो व्हाइट" पर आधारित है। फ़िल्म में क्रिस्टन स्टीवर्ट, शार्लीज़ थेरॉन, क्रिस हैम्सवर्थ और सैम क्लैफ्लिन मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का निर्माण निर्माता सैम मर्सर, पालक पटेल और जो रोथ ने व इसे निर्देशित निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स ने किया है।

स्नो व्हाइट टैबर की राजकुमारी है। महाराजा मैग्नस स्नो व्हाइट की माँ की मृत्यु के पश्चात खूबसूरत रवैना से विवाह कर लेते हैं, परन्तु रवैना शादी की रात को ही महाराजा मैग्नस को मार कर अपने भाई की मदद से पूरे राज्य पर कब्जा कर लेती है। रवैना असल में एक शक्तिशाली जादूगरनी और डार्क आर्मी की स्वामिनी है। हमले की रात को ड्यूक हैमंड किले से अपने पुत्र और स्नो के घनिष्ठ मित्र विलियम और कुछ साथियों के साथ भाग ने में कामयाब हो जाता है परन्तु स्नो पीछे ही रहे जाती है। रवैना स्नो को कालकोठरी में डाल देती है।

पूरा सम्राज्य नष्ट हो जाता है। रवैना हर कुछ समय पश्चात युवा स्त्रियों में से उनकी जवानी चूसती है जिस से वो अपनी जवानी को बरकरार रख सके। जब स्नो जवान होती है तो रवैना को अपने जादुई शीशे से पता चलता है कि स्नो उस से भी ज्यादा खूबसूरत है परन्तु अगर रवैना उसके दिल का सेवन कर लेगी तो वो हमेशा के लिए जवान और सुंदर बनी रहेगी। रवैना अपने भाई फिन को स्नो को लेने के लिए भेजती है परन्तु स्नो वहाँ से भागने में कामयाब हो जाती है। परन्तु स्नो भागते-भागते डार्क फॉरेस्ट में पहुँच जाती है। एरिक नाम का व्याध स्नो को पकड़ ने के लिए भेजा जाता है इस झूटे वादे के साथ कि ऐसा करने पर रवैना उसकी मृत पत्नी को जिन्दा कर देगी। परन्तु जब एरिक को असलियत का पता चलता है तो वो स्नो की डार्क फॉरेस्ट और रवैना के सैनिको से मदद करता है। स्नो के बचपन के साथी विलियम को जब यह पता चलता है कि स्नो जिन्दा है तथा रवैना के सैनिक उसके पीछे हैं तो वह उन सैनकों के साथ निशानेबाज़ बन कर जुड़ जाता है।

स्नो और एरिक ड्यूक हैमंड के कासल की तरफ़ अपनी यात्रा शुरू कर देते हैं। रास्ते में उन्हें सात बौने मिलते हैं। बौने स्नो की रवैना के सैनिकों से मदद करते हैं। एरिक फिन को मार देता है जब उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी की हत्या फिन ने ही कि थी। विलियम अपनी असलियत प्रकट करता है और ऐसा करने से पहले वह स्नो और उसके साथियों की रवैना के सैनिकों को हराने में मदद करता है। बाद में विलियम भी स्नो के हैमंड कासल के सफ़र में उसका साथी बन जाता है। रवैना विलियम का रूप धारण कर के उसे जहरीला सेब खिला देती है जिस से स्नो अचेतन अवस्था में चली जाती है। विलियम स्नो को चुंबन करता है परन्तु यह नहीं देख पाता कि उसकी आँख से आसू निलक रहें हैं। स्नो को मृत समझ कर बौने, विलियम और एरिक उसके शरीर को लेके हैमंड कासल चले जाते हैं। कासल में एरिक स्नो के शरीर के समक्ष उसे न बचा पाने का दुःख प्रकट करता है और उसका चुंबन लेता है। इस चुंबन के साथ ही रवैना का जादू टूट जाता है। स्नो चेतना में आने के पश्चात हैमंड की सेना का निर्देशन अपने हाथ में लेती है और रवैना के किले पर हमला करती है। किले में स्नो रवैना को मारने में कामयाब हो जाती है और उसके पश्चात टैबर की महारानी बन जाती है।

  • क्रिस्टन स्टीवर्ट — स्नो व्हाइट
  • शार्लीज़ थेरॉन — रवैना
  • क्रिस हैम्सवर्थ — एरिक
  • सैम क्लैफ्लिन — विलियम
  • सैम स्पुर्ल्ल — फिन

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. मास्टर्स, किम (मई 23, 2012). "Battleship Fallout: Lessons From a Box Office Sinking". The Hollywood Reporter. मूल से 28 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 13, 2012.
  2. "Snow White and the Huntsman (2012)". Box Office Mojo. Amazon.com. मूल से 30 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 13, 2012.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]