स्तम्भ-शीर्ष
दिखावट
स्थापत्य के सन्दर्भ में, किसी स्तम्भ के सबसे ऊपरी भाग को स्तम्भ-शीर्ष' (capital) कहते हैं। अतः स्तम्भ-शीर्ष, स्तम्भ और उस पर पड़ने वाले भार (लोड) के बीच की कड़ी है और स्तम्भ के उस क्षेत्रफल को धीरे-धीरे बड़ा करने का कार्य करता है जिस पर लोड को आश्रय मिलता है।