स्कैनिया
Jump to navigation
Jump to search

स्कैनिया का ध्वज, १९०२ में आरंभ हुआ और १९९९ तक चला।[1] सीलिये अर्ध-सरकारी माना गया था।
स्कैनिया (स्वीडिश भाषा में Skåne सहायता·सूचना) स्वीडन के २५ गैर-प्रशसनिक प्रान्तों में से दक्षिणतम[2] प्रान्त है, जहां स्कैंडिनेवियाई प्रायद्वीप की दक्षिणतम छोर पर एक प्रायद्वीप सहित कुछ द्वीप भी हैं। यहां की सबसे बड़ी नगरी है माल्मो, जो स्वीडन देश का तीसरा बड़ा शहर भी है तथा स्केन काउण्टी का प्रशसनिक केन्द्र भी है।