सेप्टिक टैंक
सेप्टिक टैंक कंक्रीट, फाइबरग्लास, पीवीसी या प्लास्टिक का बना घरेलू बर्बाद जल का निपटारा करने हेतु होता है।
विवरण
[संपादित करें]सेप्टिक टैंक का निर्माण एक या एक से अधिक कंक्रीट या प्लास्टिक टैंक से होता है, जिसमें 4,000 से 7,500 लीटर (1,000 और 2,000 गैलन) पानी समा सकता है।
रखरखाव
[संपादित करें]अन्य प्रणालियों की तरह ही सेप्टिक टैंक को भी रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसके रखरखाव के लिए उसका उपयोग करने वाले या उस जगह का मालिक जिम्मेदार होता है। इस कार्य को कई बार अनदेखा कर दिया जाता है तो कई बार इस टैंक का दुरुपयोग किया जाता है। इसके कुछ उदाहरण निम्न है।
लोगों के काम
[संपादित करें]- अधिक मात्रा में खाने का तेल या ग्रीस डालने से निकलने वाला जगह बंद हो जाता है। तेल और ग्रीस का अवक्रमित होना काफी कठिन हो जाता है और उससे अन्य तरह की परेशानी भी उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा समय समय पर खाली करने के कार्य में भी बाधा बन जाती है।
पर्यावरणीय समस्याएँ
[संपादित करें]व्यवस्थित रखरखाव वाले सेप्टिक टैंक की तुलना में ऐसे जगह के सेप्टिक टैंक जहाँ उसे रखने के लिए पर्याप्त उपयुक्त स्थान नहीं है, ऐसे जगहों में इनसे पर्यावरणीय समस्याएँ उत्पन्न होने लगती है, क्योंकि सेप्टिक प्रणाली को बहुत बड़े स्थान की आवश्यकता होती है, जो छोटे इलाकों में अधिक घने क्षेत्रों में नहीं मिलता है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ Tilley, Elizabeth; Ulrich, Lukas; Lüthi, Christoph; Reymond, Philippe; Zurbrügg, Chris. "Septic tanks". Compendium of Sanitation Systems and Technologies (2nd संस्करण). Duebendorf, Switzerland: Swiss Federal Institute of Aquatic Science and Technology (Eawag). आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-3-906484-57-0. मूल से 22 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2018.
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- सिक्तन गर्त (soak pit)