सुपोषण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

[[Image:Potomac red

water.JPG|right|thumb|300px|इस नदी का हरा पानी इसके सुपोषण का परिचायक है।]]

किसी जलाशय को पोषक तत्वों से समृद्ध करना सुपोषण (eutrophication) कहलाता है। सुपोषण की प्रक्रिया में जलाशय में पौधों तथा शैवाल ( algae) का विकास होता है। इसके अलावा जल में बायोमास की उपस्थिति के कारण उस जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। इसका एक उदाहरण जल में पोषक तत्वों के उच्च स्तर के कारण उसमें 'ब्लूम' पैदा होना है। सुपोषण प्रायः जलीय तन्त्र में फॉस्फेट-युक्त डिटरजेन्टों, उर्वरकों और मलजल के मिलने के कारण उत्पन्न होता है।