सिहांदा
पठन सेटिंग्स
सिहांदा गाँव बालेसर से लगभग १२ किलोमीटर दूर हैं | यह जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के अंतर्गत आता हैं | इसकी जनसंख्या करीब ४००० हैं | यह मान्यता हैं की यहाँ पहले शिया जाती के मुसलमान रहते थे इसलिए इस गाँव का नाम सिहांदा पड़ा | जाटी भांडु, तिबना, खिरजां, तेना,हनुवंत नगर, सोइन्त्रा आदि इसके पड़ोसी गाँव हैं |यहाँ का पिन कोड ३४२०२८ हैं | यहाँ पर भगवान विश्वकर्मा, करणी माता, व सती माताजी जी का प्रसिद्ध मंदिर हैं | इसके अलावा यहाँ एक प्राथमिक चिकित्सालय , आँगनवाड़ी केंद्र, तथा एक उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं |