सियाही
दिखावट
सियाही उस तरल पदार्थ को कहते हैं जो कलम में लिखने के लिए प्रयोग में आती है।
उदाहरण
[संपादित करें]- इस कलम की सियाही सूख चुकी है।
मूल
[संपादित करें]- सियाही फारसी मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
[संपादित करें]सियाही सूखी भी न थी = तय समय अवधी में ही (संधी का उल्लंधन, अवमानना, आदि)।
समानार्थी शब्द
[संपादित करें]संबंधित शब्द
[संपादित करें]अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द
[संपादित करें]- Ink (अंग्रेज़ी)