सामग्री प्रबन्धन प्रणाली
दिखावट
सामग्री प्रबन्धन प्रणाली (content management system या CMS) ऐसा कम्प्यूटर अनुप्रयोग है जो भिन्न-भिन्न प्रकार के डिजिटल मिडिया व एलेक्ट्रानिक टेक्स्ट का सृजन करने, सम्पादन करने, प्रबन्धन करने, खोजने एवं प्रकाशित करने के काम आता है। प्रबन्ध करने के योग्य सामग्री में कम्प्यूटर संचिकाएँ, छबियाँ (इमेजेज), ऑडियो संचिकाएँ, विडियो संचिकाएँ, एलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज तथा वेब-सामाग्री आदि हो सकती है। "वेब कन्टेन्ट मनेजमेन्ट", "डिजिटल असेट मैनेजमेन्ट", "डिजिटल रेकार्ड्स् मैनेजमेन्ट", "एलेक्ट्रानिक कन्टेन्ट मैनेजमेन्ट" आदि इसके अन्य नाम हैं।
प्रकार
[संपादित करें]सी एम् एस के प्रमुख तीन प्रकार हैं -
- इन्टरप्राइज सी एम् एस्
- वेब् सी एम् एस्
- कम्पोनेन्ट् सी एम् एस्
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- सामग्री प्रबन्धन (Content management)
- सामग्री प्रबन्धन प्रणालियों की सूची
- जूमला