सामग्री पर जाएँ

साबू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

साबू प्राण कुमार शर्मा द्वारा रचित बाल काॅमिक्स पत्रिका चाचा चौधरी के दूसरे प्रमुख पात्र का नाम है। इनका प्रकाशन डायमण्ड कॉमिक्स करती है। साबू जूपीटर का निवासी है।

  • राका - साबू के समान बेहद ताकतवर मगर बहुत हिंसक प्रवृत्ति का एक खुंखार डाकू जो संयोगवश घटना में अमृत को विष समझकर पी जाता है, और सामान्य से कहीं ज्यादा ताकतवर होने साथ वह अजर-अमर होता है। चाचा चौधरी उसे मानवजाति और पृथ्वी दोनों के लिए नुकसान मानते हैं। उसे कई बार साबू और चाचा मुश्किल भरी कैद में रखते मगर वह छुठ कर वापिस तबाही मचाता। राका और साबू की भिड़न्त बेहद रोमांचक होती है, जिसमें साबू जख्मी होने वह उसकी बुरी पिटाई करता है।
  • गोबर सिंह - एक डाकू जो सदैव चाचा और साबू का अहित करने की तिकड़में सोचता।
  • धमाका सिंह - गोबर सिंह का साथी।

सन्दर्भ

[संपादित करें]