साकोकु

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

साकोकु मध्यकाल में (१६३५-१८५३) जापान की विदेश नीति थी जिसके अनुसार जापान ने अपने साथ किसी भी विदेशी (यूरोपीय) शक्ति के साथ व्यापार निषेध कर रखा था। १८५३ में अमेरिकी कमोडोर मैथ्यू पेरी के जापान के साथ समझौते और १८६८ में मेइजी पुनर्स्थापन के साथ यह ख़त्म हो गया।