साँचा:प्रमुख चित्र सप्ताह ४४ वर्ष २०१३

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लोअर मैनहटन (चित्र में स्टेटन द्वीप फ़ेरी से दृष्य) मैनहटन द्वीप के दक्षिणतम भाग को कहते हैं। यह द्वीप का प्रमुख बाग एवं प्रशसन एवं व्यापार का केन्द्र है। लोअर मैनहटन में सिटी हॉल नामक यहां की नगरपालिका भवन, फ़ाईनैन्शियल डिस्ट्रिक्ट एवं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का स्थल है। यह यूरोपी लोगों द्वारा बसाये हुए सबसे पहले क्षेत्रों में से एक है। यह मैनहटन के उन कुछ क्षेत्रों में से एक है जहां सड़कों एवं मार्गों को पक्के ग्रिड रूप में नहीं बनाया गया है।
चित्र श्रेय: {{{author}}}