साँचा:प्रमुख चित्र सप्ताह ३९ वर्ष २०१३

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मालदीव की राजधानी माले का एक हवाई विहंगम छायाचित्र। माले काफ़ू अटॉल में माले द्वीप पर स्थित है, हालांकि यह काफ़ू के प्रशासन के अधीन नहीं आता है। इस द्वीप का उच्चस्तरीय शहरीकरण हो चुका है और यह शहर विश्व के सर्वोच्च घनत्व वाले शहरों में से एक है। दिसंबर २००४ में हिन्द महासागर से उठने वाली सूनामी लहरों ने शहर के दो-तिहाई भाग को लील कर लिया था।
चित्र श्रेय: {{{author}}}