समेली प्रखण्ड (कटिहार)
कटिहार जिला मुख्यालय से 40 KM दूर NH-31 के पास बसा हुआ है.. समेली
समेली प्रखंड 1992 में बना था...
समेली प्रखंड अंतर्गत में 8 पंचायत हैं..
समेली प्रखंड में 36 गांव हैं...
साहित्यकार स्वर्गीय. अनूपलाल मंडल जी का भी जन्म समेली में ही हुआ था...
समेली प्रखंड के नरैैहिया गांव +2 धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर नरैैहिया(कटिहार) हैं.... यह विद्यालय 1950 में बना था..
नरैहिया गांव में ही एक नया पावर सबस्टेशन बनकर तैयार हुआ है.. जिससे पूरे समेली प्रखंड को बिजली की आपूर्ति होती हैं...
नरैहिया में FCI का गौदाम भी हैं
नरैहिया में पंचायत सरकार भवन भी हैं
समेली प्रखंड की आबादी लगभग 1 लाख हैं..
समेली में एक रेलवे स्टेशन भी हैं... बखरी रेलवे स्टेशन,
तथा एक और हाल्ट का भी निर्माण हो रहा है...समेली हाल्ट
इस प्रखंड से NH-31,SH-77 मुख्य सड़के गुजरती हैं..
इस प्रखंड में मुख्य रूप से मक्का,केला,गेहूँ की खेती होती है..
समेली के गांव
1.समेली
2.खैरा
3.नरैहिया
4.चाँदपुर
5.मलहरिया
6.डूमर
7.बखरी
8.छौहार
9.सतबेहरी
10.डुमरिया
11.नबाबगंज