सामग्री पर जाएँ

सदस्य वार्ता:Jagsuneel

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

suneel pathak ये किसी लोकप्रिय अभिनेता, नेता, विचारक या आलोचक का नाम नहीं। ये छोटा सा नाम तो अयोध्‍या की गलियों में रहने ।वाले मुझ नाचीज का है जो हाल ही में विकिपीडिया से जुडा है। अयोध्‍या फैजाबाद की माटी में रची बसी संस्‍कृति मन में संजोये अयोध्‍या फैजाबाद की करंट घटनाओं की जानकारी और उस पर स्‍थानीय लोगों के साथ ही अपने विचार रखने की ललक इसे विकिपीडिया पर खींच ले आई। दैनिक जागरण अखबार के अयोध्‍या फैजाबाद संस्‍करण में बतौर रिपोर्टर कार्य करने के साथ ही जिम्‍मेदारियां ऐसी भी हैं जो अखबार के साथ ही विश्‍वकोष के लिए आवश्‍यक होती हैं, ऐसा मेरा मानना है।