सदस्य वार्ता:नवरत्न मन्डुसिया

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नवरतन मंडुसिया उम्र 23 साल, पेशे से सामाजिक सेवक हूं जन्म राजस्थान. राज्य के सीकर जिले के दाँतारामगढ़ के पास  सुरेरा, नामक एक गाँव में 05 सितम्बर (शिक्षक दिवस के दिन ) को हुआ। बचपन गाँव की धूल मिट्टी खेलते और गाँव के एकमात्र प्रायमरी स्कूल में बेंत और तमाचों के बीच बीता। ये पूरा समय राजस्थान और सुरेरा में बीता और इधर “राजस्थान.अच्छा बनता गया इधर कालेज आया तो बी.ए. और बी.एड़ और एम.ए इतिहास की पढ़ाई में मन लगा और तीनो डिग्रीया पूरी हुई। और इसके साथ साथ मेने आई.टी.आई ईलेट्रीसीयन (विधुतकार )से करने के बाद मेने मेघवाल समाज के बारे अनेक तथ्य लिखे तथा अनेक पुस्तकें लिखी दोस्तो मेघवाल समाज की सेवा करना ही मेरा उदेश्य हैं आप मेघवाल समाज के इस ब्लॉग से जानकारी देख सकते हैं www.mandusiya.blogspot.com हैं हां इस दर्मियान एक सॄजनात्मक कार्य अवश्य करता रहा कि एक उपन्यास, बीसियों कहानियां और सैकड़ों गज़ले कवितायें लिख गया और इंटरनॆट का चस्का लगा तो कुछ दिन वेब-डिजाइनिंग भी की। फ़िर दिमाग दूसरी तरफ़ लगा अब सामाजिक सेवा के साथ ब्लॊगिंग, गीत, गज़ल, कविता, कहानियां आदि लिख मारता हूं या औपचारिक शब्दों में कहें तो साहित्य सेवा भी कर लेता हूँ। इधर ज़िन्दगी को समझने, उधेड़ने,, बुनने, कुछ पाऊं तो उसे गुनने, अतीत में झाकनें और कल्पनाओं की उड़ान भरने के अलावा कोई खास काम नहीं करता। अभी सीकर मे रह रहा हूँ और यही सब करने या न करने का भ्रम पाले बैठा हूँ। और हमारे उद्देश्य: - मेघवाल समुदाय समृद्ध सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, मानसिक और सांस्कृतिक. मृत्यु भोज, शराब दुरुपयोग, बाल विवाह, बहुविवाह, दहेज, विदेशी शोषण, अत्याचार और समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर अपराधों को रोकने के लिए और समाज के कमजोर लोगों का समर्थन की तरह प्रगति में बाधा कार्यों से छुटकारा पाने की कोशिश करो. दोस्तो मेघवाल समाज कॊ हम सब मिलकर आगे बढायेँगे और नवरत्न मन्डुसिया के ब्लोग www.mandusiya.blogspot.com  को US के केर्नोफोर्नीया ने पूरे विश्व मे 58 वी रेंक से नवाजा है नवरत्न मन्डुसिया वर्तमान समय मे सामाजिक जनसेवक के रुप मे काम कर रहे है