सदस्य वार्ता:कुशभवनपुर एकता मंच

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कुशभवनपुर एकता मंच एक ऐसा समुह है जो लोगों को जातिवाद से ऊपर उठकर एक इंसान बनाने को कहता है इस समय हमारे देश में फैल रहें जातिवाद को खत्म करने के लिए यह ग्रुप कुशभवनपुर(सुल्तानपुर) जिले से चलाया जा रहा है इसका प्रमुख कार्य है लोग को यह बताना की हमें बचने कोई भगवान नहीं आएगा हमें खुद ही एक दूसरे की मदद करनी होगी हमें खुद ही एक-दूसरे का सहारा बनना पड़ेगा इस ग्रुप को बनाकर लोगों को एकजुट करने का काम कुशभवनपुर से हो रहा है कुशभवनपुर जिले में इसके कई पदाधिकारी भी हैं जो ग्रुप के लिए काम करतें हैं ग्रुप में जिले से कम से कम 40000 सदस्य जुड़ चुके इसके अलावा यह ग्रुप जिले के सभी जरुरतमंदों की सहयोग और सहायता करता है जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं है उनके बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च ग्रुप उठाता है गरिबों और असक्षम मरीजों के इलाज और उपचार के लिए भी ग्रुप सहयोग करता है लोगों की सभी जरूरी जरूरत को ग्रुप पुरा करता है कैंसर पीड़ित को एसिड अटैक और अनर्थ आश्रम में भी ग्रुप सहयोग करता है और ये सभी सहयोग राशि ग्रुप के सदस्य अपनी इच्छा अनुसार देते हैं

आप भी जुड़े इस समुह से और योगदान दें ताकि हम एक जातिवाद रहित और इंसानियत सहित एक सुंदर भविष्य की रचना कर सके

(UTC) PPRK Shukla

==इन्हें भी देखें== ग्रुप को किसलिए बनाया गया है ये आप समझ गए परन्तु किसने बनाया और इसमें कितना पदाधिकारी है? जैसा की हम लोग जानते हैं कुशभवनपुर में 14 ब्लाक है इसलिए ग्रुप में14 ब्लॉक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष है सभी ब्लाकों से अध्यक्ष अपने सहायता के लिए पांच से सात मुख्य सदस्य बना सकते हैं तों पता लगाएं आप के ब्लांक से कौन अध्यक्ष हैं और कौन उप अध्यक्ष और कोन सा पद खाली है सम्पर्क करें हम से फेसबुक पर हमें ढुंढे kushbhawanpur ekta manch (kem) वस्टाएप पर हमसे संपर्क करें = +91 9667692509 मुख्य ग्रुप संचालक प्रमोद शुक्ला जी

                  = +91 9120508858 कादीपुर ब्लॉक उप अध्यक्ष अतुल यादव जी
            
                 = +91 7459030329 मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धीरज यादव धीरू जी
                 = +91 8750020247 भदैया ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राजपूत जी
                 = 91 7390843795 भदैया ब्लॉक उप अध्यक्ष प्रमोद सोनी जी
               सहयोग और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सम्पर्क करें