सदस्य:Vibhash upadhyay

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विभाष उपाध्यायकड़ी शीर्षक छ्त्तीसगढ स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत विभाष उपाध्याय थियेटर के अनेक आयामाँ को छूने वाले रंगकर्मी हॅ। बच्चों का थियेटर " बालरंग भिलाई " , बडॉं का थियेटर ' "सूत्रधार्-सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था", कठपुतली का थियेटर "यूनिवर्सल पपेट थियेटर" की गतिविधियां साल भर चलाने वाले रंगकर्मी इन थियेटरों में प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हॅ। यूनेस्को द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय रंगमंच आसितेज-इंडिया के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, गांवों में सामजिक एवं स्वास्थ्य जागरुकता के लिये होने वाले नाटकों के विशेषज्ञ माने जाते हॅ। सामजिक एवं स्वास्थ्य जागरुकता के किसी भी विषय ये ये चंद घंटों में नाटक लिख सकते हँ। ये नाको एवं राज्य स्त्रोत केन्द्र के अनेक नाट्य प्रशिक्षण एवं नाट्य लेखन शिविरों का संचालन कर चुके हॅं। ये जादू विधा का भी प्रशिक्षण दिया करते हँ।अंधविश्वास दूर करने के लिये इनका एक विशेष प्रयास हॅ।

"http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE:Vibhash_upadhyay" से लिया गया