सदस्य:Vaidhy Ashutosh pandey "Rahul"

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रारम्भिक जीवन

वैद्य आशुतोष पाण्डेय जन्म 20 फ़रवरी1987 को गोपालगंज के पंचदेवरी अंचल के भठवां बाजार ग्राम में एक जमींदार परिवार में हुवां था पिता सभाजीत पाण्डेय एवं शांति पाण्डेय के पुत्र के रूप में हुवां था | वह अपने माता-पिता की छह संतानों में पांच बहन और एक भाई है। बहन सरोज ,संजू ,विभा ,बन्दना एवं साधना पाण्डेय है|

आशुतोष पाण्डेय की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही राजकीय मध्य विद्यालय भठवां में हुई 10वी की शिक्षा ज्ञानेस्वरी उच्य विद्यालय गौरा कटेया फिर +2विज्ञान पावां नगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर उत्तर प्रदेश स्कूल में की और इसके बाद वो प्रसिद्ध दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कालेज सीवान बिहार से आयुर्वेद स्नातक की उपाधि लिये

कैरियर (व्यवसाय)समाज सेवा शुरूआती कैरियर स्नातक स्तर तक की पढ़ाई करने के पहले कई अख्वार और पत्रिकाओ में बतौर संवादाता रहे राजनीतिक पार्टी सन् 2003 में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ,खेल प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव वर्तमान में गोपालगंज जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव पद पर है !


!जन्म 20 फ़रवरी 1987 ग्राम भठवां जिला गोपालगंज बिहार |- ! !राष्ट्रीयता भारतीय |- ! !राजनीतिक दल |- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ! !संबंध |- ! !शैक्षिक सम्बद्धता |- आयुर्वेदाचार्य ! !हस्ताक्षर

शादी 29 जून 2018 को श्री बिरेन्द्र ओझा के जेष्ठ पुत्री प्रो काजल झा के साथ हुई

साले तीन और एक शाली शिल्पी ओझा प्रिन्स ओझा एरोनाटिक इंजीनियर इंडिगो एरलाइन्स

अभय ओझा चार्टर एकाउंटेंट

अलोक राज इंजीनयर