सदस्य:Syed Hasan Jazib

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

वर्तमान में भारतीय राजनीति का गिरता स्तर चिंतक सबब बन हुआ है , आज कल इस तरह की गलत , भ्रामिक और अशोभनीय नेताओ की बयानबाज़ी देश की राजनीति को जिस तरह धूमिल कर रही है उसी तरह दूसरी तरफ़ सत्ता के दल - बल से कुछ राजनीतिक लोग देश के लोकतंत्र को भी बर्बाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

एक ऐसी पार्टी जो देश ली सत्ता पर क़ाबिज़ है , उसके राष्ट्रीयध्यक्ष जिस तरह से ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान खुले मंच से दे कर विपक्ष को , कुत्ते , बिल्ली व नेवले की संज्ञा दे रहे है इससे ये नज़र आता है कि 60 वर्षों के बाद सत्ता पर क़ाबिज़ हुई पार्टी कहीं 60 महीनों में ही जनता की नज़रों में धूमिल हो कर पार्टिअध्यक्ष के इस रवैय्ये से नाराज़ हो कहीं फ़िर अपना पाला न बदल ले जो प्रधानमंत्री मोदी और बी.जे.पी. अध्यक्ष शाह की छवि को रौंद दे।

*एस. हसन जाज़िब आब्दी मितौलवी*

वर्तमान राजनीति पर *हसन आब्दी* के विचार