सदस्य:Sonoovagle

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पूँजी पतियों की सोची समझी साजिश ❌❌❌❌❌❌❌ " पहले तो देश में यह शिक्षा नीती बनाई की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक किसी भी बच्चे को फैल नही करना है , फिर यह नीती बनाई की 12 में फैल होने पर रूक जाना नही नीती बनाई, अभी नई नीती आ रही है कि कक्षा 10 में एक विषय फैल भी पास होगा  ! अब समझो आपका बच्चा एकदम आलसी ओर निकम्मा हो रहा है क्योंकि उसको बिना मेहनत के ही सफलता दी जा रही है  ! अब बात की जाती हैं , काम्पीटीशन प्रतियोगिता परीक्षाओ की जहा पर नोकरीया मेहनत से मिलती है, लेकिन आपका नालायक बनाया गया , बेटा सारी प्रतियोगिता परीक्षाओ में भी बहुत ही कम स्कोर कर पाता है और जो उच्च परिवार के सीबीएई ओर वीआईपी स्कूलो में पढने वाले ओर महँगी कोचिंग करने वाले अमीरो के बच्चे वहा पर टापर बनते जाते हैं और सारी नोकरियो पर अपना कब्जा करते जाते हैं और आपका नालायक कम मेहनती बच्चा , पढा लिखा बेरोज़गार बनकर घूमता रहता है और अमीरो ओर पूँजीपतियो के बच्चे ओर सफल होते जाते हैं  ! "

तर्क - बिना मेहनत के किसी भी बच्चे को पास करना ,उसे भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए नालायक बनायेगा , तो सभी अभिभावको को इन सरकारी नीतियो का विरोध करना चाहिए  !

   एक आम शिक्षक 
 सोनू वागले 

अढौली इण्टर कालेज अढौली

      फतेहपुर