सदस्य:Shailu1305

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मुड़ैना-मल्हौसी (Mudaina-Malhausi)

एक अति प्राचीन गाँव है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद-इटावा की भरथना तहसील के अंतर्गत आता है, इस गाँव को सन १2वी ईस्वी में चौधरी पल्टू सिंह यादव के पूर्वजों द्वारा बसाया गया माना जाता है, जब इस गांव को बसाया गया उस समय यहाँ पर एक तालाब था। व आसपास भंयकर जंगल था, उस समय यहाँ विविध प्रकार के जंगली जानवर रहते थे। यहाँ की जनसंख्या मात्र 04 से 05 परिवार थी । गाँव का प्राचीन इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है, पहले इस गाँव में मुसलमान शासको द्वारा चाँदी, चूडी एवं काँच का सामान बनाने के लिए स्थानीय सामंतो की मदद से भट्ठियाँ लगायी गयी थी 17 शताब्दी के मध्य में यहां पर से मुसलमानों ने पलायन किया, १७ वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में कांच का काम धन्धा बन्द हो गया, आज भी चूडियो एवं भट्टियों के अवशेष टीलों के रूप में प्राप्त किऐ जा सकते है ।

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के समय यहाँ से श्री शान्तीस्वरूप यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ साम्हों रेलवे स्टेशन को सन 1937 में आग के हवाले कर दिया था । जिसके लिए उन्हें छः माह की जेल की सजा हुई ।

 2011की जनगणना के अनुसार इस गाँव की जनसंख्या कुल 1108 है ।

मुड़ैना-मल्हौसी के प्रवेश द्वार पर निम्हारन वाली माता का मंदिर व 200-200 मीटर की दूरी पर दो कुँऐ खुदवाऐ गये थे जो कि श्री धर्मजीत सिंह यादव व उनके परिवार के लोगों द्वारा सन १८५५-५६ में पूर्ण किये गये चूंकि पूरे गाँव में माता दुर्गा (निम्हारन वाली ) देवी के रूप में स्थापित है ।

मुड़ैना-मल्हौसी के समीपवर्ती गाँवो की सूची

उत्तरदिशा में

👉👉  नगला भूरे, सतनूपुर, नगला परमाई, नगला छत्तर, साम्हों, नगला विधी ।

पूर्व दिशा मेंं

👉👉पैतुआ, नगला जंघी,बघईपुर,खुमानपुर,भुलईपुर


दक्षिण दिशा में

👉👉 जारपुरा,नगला छोटे, सिरकौरा, धमसिया इत्यादि

»मुड़ैना-मल्हौसी के निवासियों की आय के स्त्रोत-

1.कृषि- 40%,

2.सरकारी कर्मचारी- 59%,

3.निजी व्यवसाय आदि-01%

4.आवासीय व्यवस्था- पक्के आवास- शत-प्रतिशत

5.शिक्षा का स्तर- 98.69 प्रतिशत

स्वास्थ्य सेवाऐं- गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य की काेई व्यवस्था नहीं है, ग्रामीणों को भरथना, अछल्दा, इटावा व सैफई स्थिति चिकित्सालयों पर निर्भर रहना पड़ता है ।

मुडैना-मल्हौसी के लिए वायु सेवा-

नजदीकी वायुअड्डा-

=सैफई एअर स्ट्रिप-56 कि.मी.

»आगरा एअर पोर्ट- 203 कि.मी.

»कानपुर एअर पोर्ट- 110 कि.मी.

»अमौसी, लखनऊ-179 कि.मी.

»मुडै़ना-मल्हौसी के लिए रेलवे यातायात सुविधाएँ-

साम्हों रेलवे स्टेशन- 3.4 कि.मी. दूर उत्तर दिशा में भरथना-12 कि.मी. की दूरी पर पश्चिम दिशा में

इटावा- 37 कि.मी. की दूरी पर पश्चिम दिशा में

अछल्दा- 9 कि.मी. की दूरी पर स्थित है ।

नजदीकी डाकघर - बघईपुर

»गाँव की धर्म व जातिय संरचना हिन्दू- 100 प्रतिशत

»जाति संरचना- यादव, कुम्हार, धोबी, धानुक, चमार

»सामुदायिक सौहार्द- लोगों के बीच में सामुदायिक मन-मुटाव नही है, लोग बडे ही प्रेम व सदभाव से रहते है ।

गांव के महत्वपूर्ण लोगों की सूची 1. विमल यदुवंशी 2. अमर सिंह यादव 3 रामकृष्ण यादव 4 अनूप कुमार यादव 5 शैलेन्द्र कुमार यादव 6 सरोज प्रजापति 7.रामविन्द यादव 8.धीरेन्द्र यादव 9.महेन्द्र यादव 10.दलवीर सिंह यादव 11.राजेश यादव 12.विश्वनाथ यादव 13.सत्यविन्द यादव

सिंचाई के संसाधन-

१.निचली गंगा नहर के छछूँद बम्बा से १०० प्रतिशत

२.सरकारी ट्यूवैल से २० प्रतिशत

गाँव के दक्षिण दिशा में मुडै़ना अड्डा नामक स्थान है जो 1980 के आस-पास कुम्हौलिया कुनबा की सहायता से बसाया गया था ताकि डकैती आदि की घटनाओं से इन लोगों का बचाव किया जा सके,