सदस्य:SHIVANSU KUMAR SHUKLA

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नाम - शिवान्सु कुमार शुक्ला

पिता - श्री रामेश्वर प्रसाद शुक्ला

बब्बा -श्री प्रद्दुम्न प्रसाद शुक्ल (मदन) रिटायर्ड सर्वेयर(क़ृषि)

माता - श्री मती पुष्पा शुक्ला

जन्म तिथि - 21-02-1994

जन्म स्थान - बघोर सिहावल जिला सीधी मध्यप्रदेश

शिवान्सु शुक्ला (राहुल ) आप का जन्म मध्यप्रदेश के एक छोटे से गावं बघोर तहसील सिहावल जिला सीधी में हुआ | आप का जन्म एक माध्यमवर्गीय परिवार में हुआ | आपकी 9वी तक शिक्षा गाव के स्कूल में प्राप्त की एवम 10 वी से 12 वी तक की शिक्षा आपने सीधी के चर्चित गणेश स्कूल,एवम सरस्वती स्कूल सीधी में प्राप्त की इसके बाद आपने विकलांगता के छेत्र में कार्य करने के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा प्रयास टीचर ट्रेनिग भिलाई छतीसगढ़ से पूरी की आपने 2012 में डिप्लोमा पूरा करके आपने सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से संचालित (आई ई डी ) योजना में 6 महीने सहडोल में वार्डन,के पद पर कार्य किया एवम इसके बाद आपका चयन मोबाईल समन्वयक के तौर पर उमरिया जिले के मानपुर में हुआ |इसमें आपने 1.6 साल तक कार्य किया इसके बाद आपने भोपाल में वार्डन के पद पर 8 AUGUST 2014 से सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित cwsn में कार्यरत है|

उपलब्धी-आपके द्वारा विकलांग वच्चो की जागरूकता के लिए निम्न कार्य किया गया

  1. 2014 में आपके द्वारा मध्यप्रदेश में नेशनल लेवल की कार्यशाला आयिजित की गयी थी जिसमे मध्यप्रदेश के विशेष शिक्षको ने भाग लिया था |
  2. 2015 में गोवा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे पुरे देश भर से 2000 से ज्यादा रिहेब प्रोफेसनल्स ने भाग लिया था |जिसका मुख्य उदेश्य समाज में विकलांगो के प्रति जागरूकता लाना था |
  3. 7-8 जनवरी 2016 में आपके द्वारा मध्यप्रदेश में भारत सरकार की संस्था NIEPMD के सहयोग से 2 दिव्शीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया था जिसमे पुरे भारत से 200 से ज्यादा प्रोफेसनल्स ने हिस्सेदारी की थी |इस कार्यक्रम में मुख्य अथिथि के रूप में भोपाल के सांसद माननीय आलोक संजर जी , मनोचिकित्सक भोपाल ,श्री गणेश जोशी जी संचालक CRC भोपाल ,एवम सीधी विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ल जी की उपस्तिथि में किया गया
  4. 20-21 दिसम्बर 2017 को BHOPAL NATIONAL CONFERENCE 20-21 DECEMBER 2017 NIEPMD के सहयोग से ASEAP & DEVVRAT द्वारा RPWD ACT 2016- Implication For Stake holders विषय पर दिनाँक 20-21दिसंबर 2017 को राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल मध्यप्रदेश में माननीय हेक्टर रविन्द्र दत्त जी प्रिंसीपल DPS स्कूल रोहतक एवं ASEAP सचिव ,माननीय हिमांशु दास जी डायरेक्टर(NIEPMD),रमेश रामचन्द्रन जी(NIEPMD) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष भोपाल माननीय डॉ राघवेंद्र शर्मा जी,भोज विश्वविद्यालय कुलपति माननीय डॉ रविंद्र कन्हेरे जी,बरकतउल्ला विश्यविद्यालय भोपाल माननीय प्रमोद कुमार वर्मा जी,,RCI जोनल समन्वयक मध्यप्रदेश एवम पूर्व निःसक्तजन आयुक्त दीपांकर बैनर्जी जी, ASEAP राष्ट्रीय सयुक्त सचिव एवं ASEAP कार्यक्रम समन्वयक शिवांसु शुक्ला,अध्यक्ष देवव्रत ग्राम विकास सिक्षा समिति सीधी पुनीत शुक्ला,सचिव पुष्पा शुक्ला जी ,एम.के.गौतम, एवं सर्व शिक्षा अभियान समन्वयक वासुदेव सिंह जी,सामाजिक न्याय पूर्व संचालन मृणालिनी अवस्थी जी,सुवर्णा राज,राष्ट्पति पुरस्कार विजेता, प्रदीप राज जी adp सचिव,सलाहुद्दीन जी,राजेन्द्र बारस्कर जी,SOB डायरेक्टर विहार शिवजी रॉव,परिवार सचिव पी.यस. बुरडे जी,वसीम अहमद प्रोफेसर डॉ राम जी चंद्रवाल,जे.पी. सोलंकी,एवम पूरे भारत से 150 से ज्यादा विसेष शिक्षक, RCI प्रोफेशनल्स,एवं विषय विसेसज्ञ ने कांफ्रेंस में भाग लिया, एवम समापन में मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष मनोहर ममतानी जी , द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।
  5. दिव्यांग जन सशक्तिकरण के लिए सन 2012 से श्री शिवांसु कुमार शुक्ला जी द्वारा कार्य किया जाकर बहुत ही अतुलनीय योगदान दिया है। आपके द्वारा मध्यप्रदेश में दिव्यांगों के लिए बनाये गए अधिनियम 2016 पर राष्ट्रीय सम्मेलन किया गए जिसमे देश भर से 300 प्रोफेशनल ने भाग लिया आपके द्वारा प्रतिवर्ष दिव्यांगों के हित के लिए कार्य किया जा रहा।

दिनाँक 15,16,17,मार्च 2018 को CABMP द्वारा आयोजित जोनल लेवल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आपके द्वारा किया जा रहा।सहयोगी पार्टनर देवव्रत ग्राम विकास शिक्षा समिति सीधी।