सदस्य:Rupesh4Mpk

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पत्रकारिता जगत में एक नई चुनौती के साथ उभर रहे एवं युवाओं में लेखनी का दम भरने वाले रूपेश कुमार 'सक्षम' कोसी टाइम्स वेब पोर्टल को अपना योगदान दे रहे हैं। युवा रूपेश कुमार गोपालपट्टी निवासी नन्दलाल मंडल एवं मीना देवी के द्वितीय सुपुत्र हैं। इन्होंने वर्ष 2013 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है। सीमांचल टाइम्स, चम्पारण न्यूज़, दैनिक खोज खबर, आलोक प्रसंग आदि में अपनी लेखनी के माध्यम से पहचान बना चुके रूपेश कुमार वर्तमान में कोसी टाइम्स कटिहार के "ब्यूरो चीफ", समय प्रसंग मासिक पत्रिका एवं मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र में 'जिला संवाददाता' के तौर पर कटिहार में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। श्री रूपेश कुमार पत्रकार संघ "नेशनल जर्नलिस्ट एशोसिएशन" कटिहार के जिला संयोजक भी हैं। श्री कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इनकी बेसिक पढ़ाई मध्य विद्यालय गोपालपट्टी, फलका, कटिहार से हुई है। दसवीं की परीक्षा शिव नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय बरेटा, फलका से 2005 में पास की है। इंटर में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई बी. एन. महाविद्यालय भागलपुर, बिहार से 2007 में हुई है। मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर से इन्होंने स्नातक 2010 में एकाउंट ऑनर्स 69प्रतिशत अंक से पास किया। श्री कुमार पढ़ाई के साथ-साथ समाजिक कार्य से भी जुड़े रहे। कॉलेज के दिनों में नेशनल सर्विस स्किम (NSS) के स्वयंसेवक बन कर रहे। उन दिनों नेशनल मेगा समर कैंप यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (RGNIYD MADURAI) के लिए चुने गए। जो कार्यक्रम काफी सफल रहा। श्री कुमार ने ICAI DELHI से आईटीटी एवं ओरिएंटेशन की ट्रेनिंग भी ले रखी है। इस दौरान इन्होंने CA ABHISHEK RAJA AND ASSOCIATE, DELHI में आर्टिकल के रूप में अपनी सेवा दी है। 2013 के बाद से मेंही पुस्तक केंद्र, फलका, कटिहार में मार्केटिंग का काम संभाल रहे हैं। वर्तमान में एस डी लॉ कॉलेज कटिहार (2019-22) से एलएलबी कर रहे हैं। और साथ में पत्रकारिता भी कर रहे हैं, अपनी कलम में दम दे रहे हैं। श्री कुमार चाहते हैं की हमारा समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो और सभी जन खुशहाल रहे।11:24, 26 नवम्बर 2019 (UTC)