सदस्य:Rosesona joy/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम सोना है। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में बि. कोम पेहला सेमिस्तेर कर रहा हूँ। मैं अपनी पृष्ठभूमि,परिवार ,शिक्षा,लक्ष्यों और उपलब्धियॉं से आपका परिचय करवाना चाहती हु।

पृष्ठभूमि[संपादित करें]

मेरा जन्म केरल के त्रिशूर जिले मे हुआ था। यह जगह केरल के द्क्षिण भाग मे स्थित है। त्रिशुर को केरल का सांस्कारिक राजधानी कहते है। यहॉं के लोग अत्यंत मिलनसार है एंव एक दुसरे के साथ घुल मिलकर रहते है। ओणम केरल का राज्योत्सव है। यहॉं मनाए जाने वाले अन्य त्योहार -विषु,बकरीद आदी है। केरल की मुखय भाषा मलयालम है।

परिवार[संपादित करें]

मै एक एकल परिवार मे रहती हु। मेरे परिवार मे ५ सदस्य है। मेरे पिता का नाम जोय है। वह एक व्यापारी है। मेरी मॉं,सिन्दु एक घरवाली है। मेरा एक बडा बहन है। मेरे माता-पिता और बडे बहन मेरे सभी प्रयत्न मेरे साथ है और मुझे बहुत प्यार करते है।

शिक्षा[संपादित करें]

मेरि प्रारम्भिक शिक्षा कारमल स्कूल मे हुई। मेरे उच्च माध्यमिक सेंट आन्ट्णि स्कूल मे किया।वर्तमान मे मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,बेंगलूरु से बि.कोम डिग्री की पढाई कर रही हु।

लक्ष्य[संपादित करें]

मेने एम.बि.ए करने का निर्णय लिया है। मैं एक अच्छी इनसान बनना चाहती हु। में गरीबों की मदद करना चाहती हु। और जिसनी ज्ञान मुझे मिले, वो आनेवाले पीढियों के देना चाहती हु। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि घर ही सब बच्चों के प्रथम विद्यालय है।

उपलब्धियॉं[संपादित करें]

अब मुझे प्राप्त हुए कुछ पुरस्करों के बारे मे बताना चॉंहुगी। मुझे बारवी कक्षा मे कहानी लेखन मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। मैने ड्राइविंग लाइसेंस मिली। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेना अपने आप मे एक बडी उपलब्धि है। मेरि उपलब्धियॉं मुझे जीवन मे आगे बढते रहने और निंरतर प्रयत्न करने के लिए प्रेरणा दिया।