सदस्य:Raniganjgaushala

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आज से 113 वर्ष पूर्व सन 1905 ई० में रानीगंज की पुण्यभूमि पर स्व० ईश्वर दास जी पोद्दार,स्व० भगवान दास जी केडिया एवं स्व० जानकी लाल जी केडिया ने स्थानीय गोभक्तों के साथ विचार विमर्श किया कि  निःशक्त बूढ़ी गोवंशों को बूचड़खाना जाने से बचाने के लिए एक गौरक्षणी(गौशाला) की स्थापना की जाय।

तत्पश्चात तत्कालीन कुंदा राज के राजा राजबल्लभ नाथ सिंह द्वारा प्रदत्त भूखंड पर श्री सेंट्रल गौरक्षणी की स्थापना की गई।

अपने 113 वर्षों के काल मे गौरक्षणी का चहुमुखी विकास हुआ। परंतु आर्थिक कठिनाइयों के कारण गौरक्षणी अपने मुलभूत लक्ष्यो को पूरा नही कर पाती है।

अतः आप सभी गोभक्तों से सादर निवेदन है कि यथासंभव तन,मन, धन से सहयोग करें।गोमाता की कृपा से आप सदा खुशहाल रहेंगे।

कल्पवृक्षस्वरूपायै सर्वेषां सततं परम् ।

श्रीदायै धनदायै च बुद्धिदायै नमो नम:।

https://raniganjgaushala.com