सदस्य:Ramkushwah1712/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

वेत्रवती (माँ बेतवा नदी)

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से होते हुये यमुना की सहायक नदी है. इस दिव्य नदी के किनारे कई महान विभूतियाँ आई हैं. जिनमे भगवान श्री राम सीता सहित भाई लक्ष्मण के सांथ विदिशा के चरण तीर्थ घाट पर आये थे. जहाँ आज भी भगवान राम के चरण चिन्ह अंकित हैं. विदिशा से ४५ किलोमीटर पर गंज बासौदा से बेतवा नदी निकली है. जहाँ एक तट पर दिव्य संत श्री १००८ श्री जगन्नाथदास जी निवास करते थे. जिन्होंने बेतवा के तट पर कई वर्षों तक कठोर तप किया है. जिसके कारण गंज बासौदा की भूमि का मान बढ़ गया है.