सदस्य:Ramdev01

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चन्दनमल बहड़ : चुरू के स्वतंत्रता सेनानी श्री बहड़ चुरू की सर्वहितकारिणी सभा के सदस्य थे, जिन्होंने चुरू शहर के मध्य स्थित धर्मस्तूप पर २६ जनवरी १९३० को तिरंगा झण्डा फहराया , राष्ट्रीय गीत गाए और पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करने का संकल्प दोहराया इसके अलावा बहड़ व उनके साथियों ने लंदन में आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन के अवसर पर बीकानेर राज्य के आतंक और अत्याचारों का कच्चा चिटठा तैयार कर उसे हजारों नागरिको के हस्ताक्षर के साथ लंदन पहुँचा दिया।