सदस्य:Rajeshtripathi
मेरा परिचय
नाम - राजेश त्रिपाठी
जन्म-1950
जन्म स्थान- ग्राम-जुगरेहली, तहसील-बबेरू,
जिला बांदा (उत्तरप्रदेश)
शिक्षा-स्नातक। रवींद्रभारती विश्वविद्यालय कलकत्ता से ललित कला में डिप्लोमा।
पत्रकारिता -चार दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में। `स्क्रीन' (हिंदी साप्ताहिक) में प्रबंध संपादक के रूप में कार्य। आनंद बाजार प्रकाशन समूह के लोकप्रिय हिंदी साप्ताहिक `रविवार' में उपसंपादक के रूप में एक दशक से भी ज्यादा समय तक कार्य करने के बाद इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर्स मुंबई के हिंदी दैनिक `जनसत्ता' में उपसंपादक। इसके बाद प्रभात खबर हिंदी दैनिक के इंटरनेट एडीशन `प्रभातखबरडाटकम' में कांटेंट चीफ के रूप में कार्य। तत्पश्चात सन्मार्ग हिंदी दैनिक के उड़ीसा संस्करण में स्थानीय संपादक। पूर्व संपादक सन्मार्ग कोलकाता ।
सम्मान- लायंस क्लब कलकत्ता की ओर से सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान। कटक (उड़ीसा) के लाला लाजपत राय विचार मंच की ओर से सर्वश्रेष्ठ हिंदी पत्रकार का सम्मान। पश्चिम बंगाल की सुपरिचित सांस्कृतिक संस्था `सोनार तोरी' की ओर से श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में सम्मानित। विक्रशिला विद्यापीठ भागलपुर (बिहार) से विद्यावाचस्पति की मानद उपाघि।
प्रकाशन- दर्जनों बाल उपन्यास, कहानियां, गीत, गजल और उपन्यास प्रकाशित।
मेरे ब्लाग- कलम का सिपाही
संपर्क-30, Ramkrishna Samadhi Road, Block-H, Flat-2,Kolkata-700054
E-Mail ID
tripathirajesh2014@yahoo.co.in
tripathirajesh2008@gmail.com