सदस्य:Prakashtataanand

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रकाश टाटा आनन्द जन्म: 7 अक्टूबर 1961, दिल्ली; शिक्षा: स्नातकोत्तर (हिन्दी साहित्य), संगीत विशारद एवं ज्योतिष आचार्य ;

लेखन: हिन्दी की अनेक महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं - साप्ताहिक हिन्दुस्तान, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स इत्यादि/ दैनिक पत्रों में कविताएँ, लेख, संस्मरण/रिपोर्ट आदि प्रकाशित,

1996 में केन्द्रीय निर्माण केन्द्र, दूरदर्शन, दिल्ली द्वारा 16 गीतों का प्रसारण जोकि सुश्री वाणी जयराम, श्री श्रीकुमार एवं श्री सतीश बाबू द्वारा गाए गए ।

संगीत नाटक अकादेमी, दिल्ली की पत्रिका ‘रुपाम्बरा’ में प्रकाशित ‘शिव डमरू’ अर्की, हिमाचल प्रदेश की गहन गुफाओं पर एक संस्मरण्, कहानियाँ, कविताएं इत्यादि संगीत नाटक अकादेमी, दिल्ली की पत्रिका ‘संगना’ में प्रकाशित एक लेख ‘नृत्य गतियों से पूर्ण मेघालय का उल्लास भरा उत्सव बेडिन्ख्लम’ ‘बद्रीनाथ एक यात्रा’ – लेख, नवभारत टाइम्स में प्रकाशित अनेक काव्य गोष्टियों/सम्मेलनों में भाग लेते रहना, लगभग 30 वर्षों तक ‘परिचय साहित्य परिषद्’ दिल्ली में रह कर समर्पित हो साहित्य की सेवारत। ‘हल्का-ए-तश्नगाने महफिल’ में 10 वर्षों तक सहभागिता । ‘क्षितिज के उस पार’ विविध कवियों का काव्य संग्रह, अंध संगठन के लिए निर्मित टेलिफिल्म ‘ आत्म शक्ति’ के लिए शीर्षक गीत लेखन “श्री कृष्ण चरितम्” काव्य-नृत्य नाटिका – पद्मश्री एवं पद्मभूषण श्री राजा रेड्डी परिवार द्वारा नृत्य संरचना एवम्‌ मंचन, “काल चक्र” – काव्य संग्रह, बसंती प्रकाशन द्वारा प्रकाशित राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ कविता ‘हिंदी की व्यथा’ के लिए प्रशस्ति पत्र एवं महानिदेशक आकाशवाणी द्वारा पुरस्कृत;

सम्प्रति  : संगीत नाटक अकादेमी रविन्द्र भवन, फिरोज़शाह रोड नई दिल्ली-110001 सम्पर्क  : 91/एस-2, शक्ति खण्ड-॥, इन्दिरापुरम्, गाजियाबाद, उ0 प्र0 मोबाईल  : 09810119998 ई-मेल: prakashtataanand@gmail.com