सदस्य:Prachikashyap1840148

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

| name            =प्राची कश्यप

| gender          =महिला

| languages       =हिन्दी,अंग्रेजी

| birthdate       =०७/०७/२००१

| birthplace      =बिहार्

| location        =मोतिहारी

| country         =भारत

| nationality     =भारतीय

मेरा परिचय

मेरा नाम प्राची कश्यप हैं।मेरा जन्म ७ जुलाई २००१ को बिहार के मोतीहारी शहर में हुआ।मेरे पिता जी का नाम प्राभात चन्द्र प्रसाद हैं।मेरे माता का नाम नीता श्रीवास्तव हैं।

मेरी शिक्षा

मेरी दसवी कक्षा तक की शिक्षा बिहार से ही हुई।दसवी तक की पठाई पूरी होने के बाद मैं बेंगलूरु में आ गई।यहाँ मैंनें अपनी बारवी की शिक्षा ज्योती निवास कालेज से पूरी की।अभी मैं क्राईस्ट यूनिवरसिटी से अपनी बी एस सी की पठाई कर रही हूँ।मैं क्राईस्ट यूनिवरसिटी में बी एस सी पहली साल की छात्रा हूँ।

मेरी पसंद

मैं अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताऊँगी।मुझे खाने मे मीठा ज्यादा पसंद हैं।मुझे चॉकलेट बहुत पसंद हैं।मैं छोटी थी,मतलब जब मैं दशवी कक्षा में थी,तब मुझें आई आई टी इंजीनियरिंग करना चाहती थी,लेकिन फिर मैंनें इंजीनियरिंग नही करी।मुझे क्रिकेट,बैंडमिंटन,कायरम खेलना बहुत पसंद हैं।मुझे गाना सुनना और गाना गाना बहुत पसंद हैंगे,मुझे कहानी की किताबें पठना,विडियो गेम्स खेलना,टी वी पर कारटून देखना बहुत पसंद हैं।मेरा पसंदीदा कारटून बेन टेन,औगी एण्ड द काकरोज,मोटू पतलू,ईत्यादि हैं।

मेरी कमजोरी

मैं अपनी कमजोरी बताती हूँ:-मेरी सबसे कमजोरी हैं की मैं बहुत जल्दी परेसान हो जाती हूँ।मेरे में आत्म विश्वाश की बहुत ही ज्यादा कमी हैं।जैसे की मेरे कालेज में बहुत ही सारे कार्यक्रम होते हैं,लेकिन मैं उसमे हिस्सा नही लेती हूँ,लेकिन मैं लेना चाहती हूँ,पर मेरी आत्म विश्वाश की कमी की वजह से मैं नही लेती हूँ।लेकिन मैं पूरी कोशिश करुँगी की अपनी आत्मविश्वाश को मैं बडाऊ मैं बहुत आलसी हूँ,जैसे मुझे काम आज करना हैं तो मैं उसे कल पर टालती हूँ।

मेरा लक्ष्य

मैं अपने जीवन में डा ए पी जे अब्दुल कलाम की तरह बनना चाहती हूँ।मैं अपने जीवन में बहुत कुछ सिखना चाहती हूँ,जैसे की मैं डान्स करना,गीटार बजाना तथा मार्शल आर्ट सिखना चाहती हूँ।

मेरे दोस्त

अब मैं अपनें दोस्तों के बारे में बताती हूँ:-वैसे तो मेरे बहुत दोस्त हैं,मुझें अच्छे अच्छे दोस्त बनाना बहुत पसंद हैं, लेकिन मेरे बहुत अछ्छे दोस्त स्वाती,सोनू,अभय,गुफरान और जान्सी हैं।जान्सी से मेरी दोस्ती ज्योती निवास कालेज मे हुई,स्वाती,सोनू,अभय,गुफरान मेरे स्कूल के दोस्त हैं।मैं अपनें दोस्तों को तथा अपनी स्कूल को बहुत याद करती हूँ।

मेरा परिवार

मेरा एक छोटा भाई भी हैं,मैं उसे भी बहुत याद करती हूँ।मैं यहाँ अपने मौसा,मासी,तथा तीन बहनों के साथ रहती हूँ। मुझें गुमना बहुत पसंद है।अब मैं अपनी पडाई के बारे में बताती हूँ,वैसे तो मैं पठना बहुत चाहती हूँ,पर जब मैं पठने बैठती हूँ,तो मेरा ध्यान भटकता हैं।

मैनें कम्पयूटर,मैथस ओर एलेक्ट्रोमनिक्स लिया हैं ,मैंनें कभी भी कम्प्यूटर कभी नही पठा हैं,इसलिए मुझे कम्पयुटर में काफी परेसानी होती है।पर अब मैं मन लगाकर पठना चाहती

हूँ,ओर अपने सपने को पूरा करना चाहती हूँ।