सदस्य:NathKaavya/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एलिस ओसमेन[1][संपादित करें]

एलिस मे ओसमेन युवा कथाओँ की पुरस्कृत लेखिका, चित्रकार व पटकथा लेखिका हैं। सत्रह साल की आयु में उन्हें अपना पहला प्रकाशन अनुबंध मिला। उनका पहला उपन्यास, सॉलिटेयर, २०१४ में प्रकाशित हुआ। उनके उपन्यास यूके में समकालीन किशोर-जीवन पर केन्द्रित हैं।[2]


प्रारंभिक जीवन[संपादित करें]

एलिस ओसमेन का जन्म चैटहैम, केन्ट, इंगलैंड में हुआ। उनके माता-पिता यहूदी हैं। वह रोचेस्टर के करीब एक गाँव में पली-बढ़ीं, और उन्होंने रोचेस्टर ग्रैमर स्कूल में शिक्षा प्राप्त की। डरहैम यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी साहित्य में बैचलर आफ आर्ट्स की शिक्षा पूरी करके उन्होंने २०१६ में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।[3]

कैरियर[संपादित करें]

ओसमेन का पहला उपन्यास सॉलिटेयर, २०१४ में हार्परकॉलिन्स ने प्रकाशित किया। इस उपन्यास को अन्य प्रकाशक भी प्रकाशित करना चाहते थे, पर प्रकाशन अधिकार अन्त में हार्परकॉलिन्स ने जीता। यह उपन्यास टोरी स्प्रिंग नामक एक निराशावादी किशोरी की कहानी है। टोरी की मुलाकात माइकल से होती है, जो बहुत ही आशावादी है और टोरी का विपरीत है। उपन्यास के अन्य किरदारों में प्रमुख टोरी का भाई चार्ली है, जिसे गंभीर ईटिंग डिसऑर्डर (भोजन विकार) है। ओसमेन ने अपनी वेब कॉमिक हार्टस्टॉपर में चार्ली की कहानी को और विकसित किया। सॉलिटेयर में ओसमेन ने मित्रता मानसिक स्वास्थ्य-संबंधी समस्याएँ, भोजन विकार व एलजीबीटी+ संबंधों जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।

२०१६ में ओसमेन का दूसरा उपन्यास, रेडियो साइलेन्स, प्रकाशित हुआ। यह उपन्यास उच्च उपलब्धियों को प्राप्त करने वाली फ्रांसिस जानवियर की कहानी है, जिसके जीवन का लक्ष्य है केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना। फ्रांसिस की मुलाकात उसके पसंदीदा पॉडकास्ट के रचयिता, एलेड लास्ट, से होती है, जो शर्मीले स्वभाव का है। यह उपन्यास शिक्षा से संबंधित तनाव व दबाव, एलजीबीटी+ संबंध व पहचान जैसे विषयों पर केन्द्रित है। ओसमेन के अनुसार फ्रांसिस के अनुभव स्कूल में उनके अपने शैक्षणिक तनाव और बाद में डरहैम यूनिवर्सिटी में शिक्षा के दौरान एकडिमिया से उनकी अपनी निराशा पर आधारित हैं। इस उपन्यास को विभिन्न जातियोंलिंगों के किरदार दर्शाने के लिए बहुत प्रशंसा मिली। अपने ब्लॉग पर ओसमेन ने विभिन्नता दर्शाने के महत्व पर कई बार लिखा है और साक्षात्कारों में सॉलिटेयर में विभिन्नता के अभाव पर चर्चा भी की है। रेडियो साइलेन्स को २०१७ के युवा साहित्य के इंकी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ओसमेन वेब कॉमिक हार्टस्टॉपर की लेखिका व चित्रकार हैं। यह सॉलिटेयर के दो किरदारों के रूमानी संबंध की कहानी है—चार्ली स्प्रिंग (टोरी स्प्रिंग का भाई) व निक नेलसन। इस कॉमिक के पहले चार खंडों का प्रकाशन अधिकार हैचेट चिल्ड्रेन’स् ग्रुप के पास है। पहला खंड २०१८ में प्रकाशित हुआ, दूसरा खंड २०१९ में, तीसरा खंड फरवरी २०२० में व चौथा खंड मई २०२१ में प्रकाशित हुआ।

ओसमेन ने सॉलिटेयर व हार्टस्टॉपर के किरदारों पर आधारित दो ईबुक लघु उपन्यास भी प्रकाशित किये, जुलाई २०१५ में निक एंड चार्ली व नवंबर २०१५ में दिस विंटर। दोनों लघु उपन्यास हार्परकॉलिन्स चिल्ड्रेन’स् बुक्स ने प्रकाशित किये।

ओसमेन के उपन्यासों को समकालीन किशोर जीवन के “रिलेटेबल” और वास्तविक चित्रण के लिए सराहा गया है। उनके पहले उपन्यास सॉलिटेयर को विशेष सराहना मिली, क्योंकि प्रकाशन के समय उनकी आयु बहुत कम थी। यह उपन्यास २२ जुलाई २०१४ को बीबीसी ब्रेकफास्ट इंटरव्यू पर साक्षात्कार का विषय बना।

जुलाई २०२० में ओसमेन का उपन्यास लवलेस प्रकाशित हुआ, जो यूनिवर्सिटी में उनके अपने अनुभवों पर आधारित है।

कृतियाँ[4][संपादित करें]

सॉलिटेयर[संपादित करें]

  • सॉलिटेयर (हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, २०१४)

लघु उपन्यास[संपादित करें]

  • निक एंड चार्ली (ईबुक, हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, १६ जुलाई २०१५)
  • दिस विंटर (ईबुक, हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, ५ नवंबर २०१५)

हार्टस्टॉपर (२०१७)[संपादित करें]

  • हार्टस्टॉपर: खंड १ (हॉडर यंग एडल्ट बुक्स, ७ फरवरी २०१९)
  • हार्टस्टॉपर: खंड २ (हॉडर यंग एडल्ट बुक्स, ११ जुलाई २०१९)
  • हार्टस्टॉपर: खंड ३ (हॉडर यंग एडल्ट बुक्स, ६ फरवरी २०२०)
  • हार्टस्टॉपर: खंड ४ (हॉडर यंग एडल्ट बुक्स, ६ मई २०२१)

स्टैंड-अलोन प्रकाशन[संपादित करें]

  • रेडियो साइलेंस (हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, २६ फरवरी २०१६)
  • आइ वॉज़ बॉर्न फ़ॉर दिस (हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, ३ मई २०१८)
  • लवलेस (हार्परकॉलिन्स यंग एडल्ट बुक्स, ९ जुलाई २०२०)

सम्मान[संपादित करें]

पुस्तकें[संपादित करें]

वर्ष अवॉर्ड वर्ग पुस्तक
२०१७ इंकी अवॉर्डस् द सिल्वर इंकी (इंटरनेशनल फिक्शन) रेडियो साइलेंस
२०१८ युनाइटिड बाय पॉप अवॉर्डस् वाय ए बुक आफ़ द यिअर आइ वॉज़ बॉर्न फ़ॉर दिस
२०२० गुडरीड्ज़ चॉइस अवॉर्डस् बेस्ट ग्राफ़िक नॉवेल्ज़ एंड कॉमिक्स हार्टस्टॉपर: खंड ३
२०२१ द बुकसेलर अवॉर्डस् वाय ए बुक आफ़ द यिअर लवलेस
२०२२ ब्रिटिश बुक अवॉर्डस् चिल्ड्रेन’स् इलस्ट्रेटिड बुक आफ़ द यिअर हार्टस्टॉपर: खंड ४
२०२२ वॉटरस्टोन्ज़ बुक आफ़ द यिअर बुक आफ़ द यिअर हार्टस्टॉपर: खंड १
२०२२ बुक्स आर माय बैग रीडर्स अवॉर्डस् रीडर्स चॉइस अवॉर्ड हार्टस्टॉपर
२०२२ बुक्स आर माय बैग रीडर्स अवॉर्डस् ब्रेकथ्रू ऑथर अवॉर्ड एलिस ओसमेन
२०२२ गुडरीड्ज़ चॉइस अवॉर्डस् बेस्ट ग्राफ़िक नॉवेल्ज़ एंड कॉमिक् हार्टस्टॉपर: खंड ४

टीवी[संपादित करें]

वर्ष अवॉर्ड वर्ग प्रदर्शन
२०२२ एटिट्यूड अवॉर्डस् टीवी अवॉर्ड हार्टस्टॉपर
२०२२ चिल्ड्रेन’स् एंड फैमिली एम्मी अवॉर्डस् आउटस्टैंडिंग यंग टीन प्रोग्राम हार्टस्टॉपर
२०२२ चिल्ड्रेन’स् एंड फैमिली एम्मी अवॉर्डस् आउटस्टैंडिंग राइटिंग फ़ॉर अ यंग टीन प्रोग्राम हार्टस्टॉपर
२०२२ डोरियन अवॉर्डस् बेस्ट एलजीबीटीक्यू शो हार्टस्टॉपर
२०२२ टीवी चॉइस अवॉर्डस् बेस्ट न्यू ड्रामा हार्टस्टॉपर
२०२३ क्वीरटी अवॉर्डस् टीवी कॉमेडी हार्टस्टॉपर
२०२३ किडस्क्रीन अवॉर्डस् बेस्ट न्यू सीरीज़ – ट्वीन्स/टीन्स हार्टस्टॉपर
२०२३ किडस्क्रीन अवॉर्डस् बेस्ट लाइव-एक्शन सीरीज़ – ट्वीन्स/टीन्स हार्टस्टॉपर

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

अपने उपन्यास लवलेस की प्रमोशन के दौरान ओसमेन ने बताया कि वे एरोमांटिक व अलैंगिक हैं। अंग्रेज़ी में वह ‘शी/हर’ व ‘दे/देम’ सर्वनामों का प्रयोग करती हैं।

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Alice Oseman". Wikimedia Commons. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2023.
  2. "Alice Oseman". Wikipedia. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2023.
  3. "Alice Oseman". Alice Oseman.
  4. Alice, Oseman. "पुस्तकें". Goodreads. Goodreads.