सदस्य:Mr.Raj 1144

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

व्यवसायिक पर्यावरण का अर्थ एवं परिभाषा -

किसी व्यवसाय का जीवन तथा अस्तित्व इस बात पर निर्भर करता है की व्यवसाय अपने भौतिक साधनों वित्तीय साधनों तथा अन्य क्षमताओं का उद्यम के अनुरूप किसी प्रकार समायोजन करता है किसी व्यवसायिक संस्था को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप में प्रभावित करने वाले वातावरण को व्यावसायिक पर्यावरण के रूप में जाना जाता है इसके द्वारा संस्था की कार्यकुशलता आदि पर प्रभाव पड़ता है

व्यवसायिक पर्यावरण के दो प्रकार हैं

(I)बाह्य पर्यावरण

(ii)आंतरिक पर्यावरण

डेविस के अनुसार- व्यवसाय वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन करने बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियो का संगठित प्रयास है

विलियम ग्लूक व जाक के शब्दों में- पर्यावरण मे फर्म के बाहर के घटक शामिल होते हैं जो फर्म के लिए अवसर एवं खतरे उत्पन्न करते हैं