सदस्य:Mohammad Joshi

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जनसभा संसद[संपादित करें]

अपने-अपने हिसाब से एक समान शिक्षा, स्वास्थ, अवसर, रोजगार, न्याय, मूल अधिकार मिल सके, उस पर चर्चा कर फिर उसको संविधानिक आकार दिलाने के लिए अपने जनप्रतिनिधि को भेज सके और भारतीय राजनीति में भारतीय मतदाता की मुख्य भूमिका रहे उसके लिए भारत का पहला भारतीय मतदाताओं का अपना संसद जनसभा संसद की स्थापना 2 अक्टूबर 2020 को जिला ग़ाज़ियाबाद के शहीद नगर में हुई। जनसभा संसद जिला ग़ाज़ियाबाद के पहले प्रमुख शाहिद हुसैन को मनोनीत किया गया। जनसभा संसद का पहला खंड W 90 शहीद नगर दुतिय है जिसकी पहली सभा 29 अक्टूबर 2020 को हुई खंड W  90 शहीद नगर दुतिय खंड के पहले प्रमुख सुखबीर कुमार (मीनू) को मनोनीत किया गया। उसके बाद इस जनसभा संसद में खंड W 34 शहीद नगर प्रथम पहले खंड प्रमुख मोहम्मद हसीन और खंड W 82 शहीद नगर/ जवाहर पार्क पहले खंड प्रमुख फिरोज खान को मनोनीत किया गया। जनसभा संसद के सदस्य जो क्षेत्र के मतदाता और शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के वरिष्ठ सदस्य भी हैं उनकी सभा समय-समय पर लगातार चल रही है। जनसभा संसद का शब्दवाणी समाचार पाठक संघ सचिवालय के रूप में कार्य करता है।