सदस्य:Matbar Singh Kandari

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मातबर सिंह कंडारी, जन्म 30 अक्टूबर 1981 स्थान जनपद पौड़ी गढ़वाल शिक्षा स्नातक, एम बी ए

कार्य प्रबंधक, उत्तराखंड राज्य रेशम फेडरेशन

जीवन परिचय

उत्तराखंड के सदूर राठ क्षेत्र के पाबो विकासखंड के ग्राम जीतोली मे एक गरीब परिवार मे जन्म हुआ, पिता श्री दरवान सिंह कंडारी वन विभाग मे दैनिक श्रमिक के रूप मे कार्य करते थे और माता घर पर खेती कार्य कर परिवार के सदयों की देखभाल करती थे।

परिवार ने 4 भाई और 1 बहिन है, श्री कंडारी परिवार मे भाइयों मे तीसरे नंबर पे आते है। बड़े भाई दलाबीर कंडारी, एक टेक्सटाइल कोंपनी ई आर पी हेड है और दूसरे नंबर के एन आई टी मे सेवारात, बहिन विवाहित और सबसे छोटा भाई समाज सेवा मे लगा है और ग्राम प्रधान है। पेश वर होने के साथ आप समाज सेवा से जुड़े हुए है एवं राज्य की प्रमुख सामाजिक संस्था राठ जन विकास समिति के मीडिया प्रभारी हैँ

आप पूर्व मे एक पत्रकार भी रहे है और राजकीय सेवा मे आने से पहले पत्रकार, राजनितिक कार्यकर्ता रहे है।

समाज मे कार्य करना आपकी रुचि रही है।

पूर्व प्रधान संपादक देव भूमि की आवाज़।